Oct 28, 2017

Never be alone in bad times

There are times when we are faced with illnesses, disorders, disabilities, Unemployment and some type of tragedy
that caus
es us to lose contact with ourselves and the society in which we live.
Our happiness begins to fade and our heart begins to grow heavy... It's my personal experience.
This affects the way we think, live, feel and the way we look at life.
None of us can be happy all the time.
During times of tragedy, it is natural and even beneficial,
So don't hold unhappy, anger or any negative emotion that takes your control.

Oct 27, 2017

महापर्व छठ पूजा

उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया आस्था का महापर्व छठ पूजा











उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही तीन दिवसीय छठ पर्व शुक्रवार की सुबह संपन्न हो गया. इससे पहले छठ पूजा के दूसरे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. !!भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शुक्रवार की शाम से ही घाटों पर श्रद्धालु जमे रहे.
आस्था के महापर्व छठ से ज्यादा जीवंत और प्रकृति के प्रति विश्वास का कोई दूसरा पर्व नहीं हो सकता.
       यह महापर्व है और इस पर्व के दौरान आत्मानुशासन देखने को मिलता है. हर व्यक्ति स्वच्छता पर नजर रखता है.जिस तरह का आत्मानुशासन छठ पर्व के अवसर पर देखने को मिलता है, मेरी समझ से यह प्रकृति और सूर्य की पूजा है  इससे ज्यादा जीवंत और प्रकृति के प्रति विश्वास का कोई दूसरा पर्व नहीं है.

जय छठी मईया 🙏🏽🙏🏽🙏🏽